

संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/ हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा हल्द्वानी नगर मंत्री नदीम खान के द्वारा एक बैठक का आयोजन अपने निवास स्थान वार्ड नं0 31 में नगर अध्यक्ष यूसुफ मलिक की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नैनीताल महबूब अली द्वारा सभी मोर्चा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर 2022 में फिर भाजपा की सरकार पूरी बहुमत से आए इसके लिए दिलो जान से मेहनत करनी होगी, एवं केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही।
अल्पसंख्यक समाज के हित लिए जितनी भी योजनाएं हैं उनका लाभ अंतिम छोर में बैठे हुए अल्पसंख्यक समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए मोर्चा कार्यकर्ताओं को कमर कसनी होगी, और उन योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करना मोर्चे के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।
बैठक का संचालन नगर महामंत्री अमन अल्वी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास, कोषाध्यक्ष महमूद मियां, रईस अंसारी, माजिद हुसैन, जफर खान ,आबिद हुसैन, मोहम्मद यामीन ,नदीम खान, मोहम्मद मुशेब, गुड्डू भाई, फहीम अहमद, तनवीर, वकील अहमद, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
