संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी (आईपीएस) द्वारा काठगोदाम की जनता की सुविधा के लिए भी काठगोदाम थाना परिसर में ही नवनिर्मित ट्रैफिक सेल का उद्घाटन किया गया। इसी दौरान एसएसपी द्वारा नवनिर्मित यातायात सेल परिसर में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण भी किया गया।
उद्घाटन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल हरीश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी डॉ जगदीश चंद्र, साह क्षेत्राधिकारी यातायात नैनीताल प्रमोद कुमार, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी शांतनु पाराशर, समस्त प्रशिक्षु सीओ, निरीक्षक यातायात हल्द्वानी राकेश माहरा, निरीक्षक नैनीताल महेश चंद्र प्रतिसार, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी अरुण कुमार सैनी, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष चोरगलिया हरेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक, एलआईयू एवम् यातायात पुलिस की टीम मौजूद रहे।
विशेषताएं-
- यातायात सेल हल्द्वानी का मुख्यालय रहेगा।
- जनपद में Traffic Eye App द्वारा किए गए सभी m v act के चालानों का निस्तारण इसी सेल से किया जाएगा।
- सामान्य M V act के चालान भी निस्तारित किए जायेंगे।
- काठगोदाम, चोरगलिया, हल्द्वानी, मुखानी, लालकुआं एवम् बनभूलपुरा क्षेत्र की स्थानीय जनता के लिए चालान निस्तारण का सुविधाजनक और सरल माध्यम रहेगा
- ट्रैफिक संबंधी शिकायतों एवम् उनके समाधान हेतु जारी किए गए Traffic Helpline No- 8534902345 भी इसी सेल में जनता की सहायता हेतु 24*7 उपलब्ध रहेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें