संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ बनभूलपुरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सट्टा लगा रहे एक युवक को धर दबोचा, मौके से युवक के पास से हज़ारो की नकदी भी बरामद की हैं।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक से मिली जानकारी के अनुसार थाना बनभूलपुरा पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत गश्त कर रही थी, इस दौरान जवाहर नगर में पुलिस ने मुखबिर से सट्टा लगाने की सूचना मिलने पर कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने सट्टे की पर्ची लगते हुए एक युवक पकड़ा। साथ ही मौके से पुलिस ने सट्टे की पर्चियां व 21 हज़ार 580 रुपये की नकदी भी बरामद की हैं।
वही पूछताछ के दौरान आरोपी के द्वारा पुलिस को अपना नाम धीरेंद्र उर्फ बंटी पुत्र रामकिशन निवासी 16 क्वाटर राजपुरा बताया गया। इधर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत विधक कार्यवाही कर रही हैं। पुलिस टीम में कांस्टेबल अमनदीप व कांस्टेबल हरिकिशन मिश्रा शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें