हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश अर्थात मकर संक्रांति पर उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा स्नान पर रोक लगाए जाने के बाद राज्य की सीमाओं पर अन्य प्रदेशों के वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सुबह से ही इस कारण हरिद्वार से सटे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा पर जाम की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस प्रशासन ने सख्ती के साथ राज्य के परिचय पत्र अथवा कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही वाहन को जिले की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति दी। हरकी पैड़ी सहित लगभग सभी गंगा घाटों पर प्रतिबंध के कारण सूनापन छाया हुआ है।
पुलिस ने लगभग 3,234 लोगों की आज कोरोना जांच हरिद्वार-उत्तर प्रदेश सीमा पर कराई, जिसमें 38 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। जिन्हें वापस भेज दिया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें