संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी 30 दिसंबर को होने वाले हल्द्वानी आगमन को देखते हुए विभिन्न संगठनों ने विरोध करने का ऐलान किया है। इनमें उत्तराखंड यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिन्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हल्द्वानी आगमन पर बुद्ध पार्क में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री का विरोध झांकियों के माध्यम से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अच्छे दिन के नाम पर देश की जनता को छलने का काम किया है। वहीं देश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रधानमंत्री के रैली का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में तमाम समस्याएं हैं लेकिन उन पर ध्यान देने के बजाय जुमलेबाजी की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें