संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता के पुत्र के द्वारा काले झंडे दिखा रहे किसानों को कुचलने के मामले में देश भर में विपक्षी दल उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार ने खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
जिसके चलते आज 4 अक्टूबर को उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा प्रदेश स्तर पर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज हल्द्वानी में भी उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में कांग्रेसियों ने सड़कों पर एकजुट होकर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर, मुख्यमंत्री योगी के इस्तीफे की मांग की।
साथ ही कांग्रेसियों ने तिकोनिया चौराहे से लेकर कोतवाली हल्द्वानी तक पैदल मार्च किया तथा कोतवाली में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी दी।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्युटिया व प्रदेश मीडिया प्रभारी जरीता लैफ्तलांग ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह तानाशाह पर उतर चुकी है, जिस तरह से किसानों को लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं की गाड़ी से कुचला गया वह निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जिस तरह से किसानों के साथ बदसलूकी कर रही है, उसको किसान किसी भी कीमत पर भूलेगा नहीं। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी हर तरीके से किसानों के समर्थन में खड़ी है और कांग्रेस किसान आंदोलन को भी पूरा समर्थन देगी।
वही इधर लखीमपुर खीरी में भाजपा मंत्री के पुत्र द्वारा किसानों की हत्या के विरोध में यूथ काँग्रेस एवं महानगर काँग्रेस कमेटी हल्द्वानी के साथ सामुहिक रूप से भाजपा का पुतला दहन जोरदार नारेबाजी के साथ बुद्ध पार्क तिकोनिया मै तथा समस्त काँग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मौन धारण कर काली पट्टी बाँधकर कोतवाली हल्द्वानी में सामुहिक गिरफ्तारी भी दी।किसानों के साथ किसी भी कीमत में अत्याचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा।किसान विरोधी भाजपा सरकार आम आदमी पर तानाशाही पर उतर आयी है।यूथ काँग्रेस हमेशा किसानों के साथ हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें