हल्द्वानी/लालकुआं। आगामी 10 जुलाई को होने वाले मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्यौहार ईद-उल-अज़हा को लेकर एक अमन कमेटी की बैठक नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम सभागार में आयोजित की गई। जिसमें प्रशासन की ओर से मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातयात/क्राइम जगदीश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबंस सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह, सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी व थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक मौजूद रहे। इसके साथ ही बैठक में शहर के संभ्रांत लोग, पार्षदगण व सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बैठक में मौजूद लोगों के द्वारा अधिकारियों को विभिन्न समस्याएं बताई, जिसमे प्रमुख समस्याओं जल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई इत्यादि रही। जिसपर अधिकारियों द्वारा ईद दिन होने वाली समस्या नही होने का आश्वस्त दिया।
वही कोतवाली लालकुआं में भी स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मौजूद क्षेत्राधिकारी लालकुआं शांतनु पराशर द्वारा आगामी पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि ईद-उल-अज़हा पर्व पर रोशन मस्जिद हाथीखाना में ईद की नमाज सुबह 7:30 पर प्रारंभ होगी व जामा मस्जिद वार्ड नंबर 4 में ईद की नमाज समय 8:00 बजे प्रातः प्रारंभ होगी। ईद के अवसर पर न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार लाउडस्पीकर का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। नमाज के पश्चात कुर्बानी स्थलों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही त्योहार के अवसर पर विद्युत आपूर्ति, जल आपूर्ति सुचारु रुप से चलें इसके लिए बैठक में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बैठक में मौजूद स्थानीय चिकित्सक डॉक्टर लव पांडे द्वारा कहां गया कि वर्तमान में बच्चों में दिमागी बुखार की वैक्सीन जो कि आगामी 18 तारीख से 1 से 15 साल के बच्चों को लगाई जा रही है, सभी अपने अपने बच्चों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें।