हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहां हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर देर शाम के एक शराबी ने कारो में पत्थरबाजी कर कई कारों के शीशे तोड़ दिए। मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर एक शराबी द्वारा रेलवे स्टेशन में बनी पार्किंग में खड़ी कई कारो के शीशे पत्थरबाजी कर तोड़ दिए। मामले की सूचना पार्किंग के ठेकेदार के द्वारा थाना बनभूलपुरा पुलिस को दी गई। जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा एक युवक को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही हैं।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।