
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट के द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश पर दन्या पुलिस ने गश्त के दौरान बाग्गाड-पुल, बाटुली पर वाहन बुलेरो सवार तीन युवकों विशाल सुकोटी पुत्र स्व दिनेश सुकोटी नि० सुवाकोट पो० वड्डा पिथौरागढ़, राहुल लोहिया पुत्र स्व अर्जुन लोहिया निवासी ग्राम तायल पोस्ट बमडोली बुंगाछीना पिथौरागढ़ व मनोज सिंह महर पुत्र नारायण सिंह महर निवासी कुमैड पिथोरागढ़ को 7 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। युवक पुलिस पार्टी को देख कर भागने का प्रयास कर रहे थे, इनमें पास से तोल हेतु एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व बिक्री के 40,500 रुपये भी बरामद हुए हैं।
अवैध स्मैक बरामद/परिवहन करने पर इनके विरुद्ध थाना दन्या में संबंधित धाराओ के तहत एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। इधर इस संबंध में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तगण बिलासपुर-रामपुर से राजबीर पाजी से स्मैक लाकर पिथौरागढ़/अल्मोड़ा में अपने वाहन बुलेरो UK05C-4808 से स्मैक तस्करी करते हैं और छात्रों/चालकों को बेचते हैं। अभि० विशाल सुकोटी सिविल इंजीनियरिंग का छात्र है, अभि० राहुल लोहिया होटल रेड&ब्लू में मैनेजर हैं तथा अभि० मनोज सिंह महर बिल्डर्स/ट्रांसपोर्टर है। जिन्हें गिऱफ्तार कर वाहन उपरोक्त को सीज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम थानाध्यक्ष सुशील कुमार, उ०नि० ललित सिंह, आरक्षी प्रकाश नगरकोटी, आरक्षी अरविन्द सिंह, आरक्षी सुरेन्द्र नेगी शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
