हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार में मंत्री पद से मंगलवार को इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में स्वागत किया। अखिलेश ने मौर्य के इस्तीफे की जानकारी सार्वजनिक होने के कुछ समय बाद ही मौर्य के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीटर पर साझा कर उनका समर्थकों के साथ सपा में स्वागत किया। हालांकि राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद मौर्य ने संवादाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने सिर्फ मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। सामाजिक न्याय का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा।” मौर्य ने हालांकि सपा में शामिल होने के सवाल पर यह कह कर सस्पेंस पैदा कर दिया कि वह आगे का फैसला अपने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के बाद ही करेंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें