संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर में बच्चों से संबंधित पार्टी वेयर एवं डैली वेयर कपड़ो के लिए बेबाक शोरूम का शुभारंभ हो गया है। आपको बता दें कि चोरगलिया रोड मुसाफिर खाने के पास स्टाइलिंग इंडिया बेबाक किड्ज वेयर कपड़ो के शोरूम का भव्य शुभारंभ आज 20 फरवरी रविवार को शोरूम स्वामी सोहैल खान, मक़सूद, छम्मन खान, आमिर हमज़ा व मोहम्मद नदीम के द्वारा शोरूम का रिबन काट कर किया।
वही शोरूम स्वामी सोहैल खान के द्वारा बताया गया कि शोरूम में बच्चों से संबंधित कपड़े मुनासिफ दामो पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे शोरूम पर समस्त प्रकार के पार्टी वेयर कपड़े व डैली वेयर बच्चों के कपड़े मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां कपड़ो की कीमत 99 रुपये से शरू होकर 450 रुपये तक जाती हैं। साथ ही हमारे यहां कपड़ो पर वॉरंटी भी दी जाती है, जिसमें अगर आप फरवरी माह में कपड़ा खरीदते हैं, तो आप सितंबर माह में पुराने कपड़े को नए कपड़े से बदल सकते हैं, लेकिन कपड़े खरीदने का बिल लाना आवश्यक है ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें