हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के केलाखेड़ा स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा से दान पत्र चोरी के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान सेवक एवं टांडा मदमूद बेदी फार्म निवासी राजेन्द्र सिंह की ओर से पुलिस को एक तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि 17 फरवरी को अज्ञात लोगों ने गुरुद्वारा सिंह सभा से दानपेटी चोरी कर ली है। इससे सिख समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
शिकायत दर्ज करने के बाद केलाखेड़ा थाना प्रभारी भुवन चंद्र जोशी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज इस मामले से पर्दा उठाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में दिव्यांशु उर्फ दीशू निवासी रामनगर, केलाखेड़ा, सैफ अली उर्फ सिब्बू निवासी रामनगर, केलाखेड़ा व पवन कुमार निवासी रामनगर, केलाखेड़ा शामिल हैं। तीनों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें