हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रामनगर। अभी- अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ गत देर रात डिग्री कॉलेज रामनगर के पास स्कूल बस में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन रामनगर से एक टाटा जुनून व एक मोटर फायर इंजन मय यूनिट सहित आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। तो जाकर देखा कि आग स्कूल बस में लगी थी, स्कूल बस धू-धू कर जल रही थी जिससे आसपास खड़ी अन्य बसों पर आग लगने का खतरा बना हुआ।
जिसे तत्काल एफएसएसओ रामनगर रामधारी यादव के नेतृत्व में फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से एक होज पाईप फैलाकर पंपिग कर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया। फायर यूनिट द्वारा अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए आग को इस तरह से बुझाया गया जिससे पास में खड़ी हुई अन्य स्कूल की बसों में आग ना लगे फायर यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। जिससे कोई जनहानि नही हुई। फायर यूनिट टीम में एफएसएसओ रामधारी यादव, एलएफएम राम कुमार, चालक सुरेंद्र कुमार, दयाधर ध्यानी, एफएम मो अशरफ, मो सलीम, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें