हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर में एक अजीबोगरीब मामले में पुलिस ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम के एक चालक को चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से दो किलोग्राम चरस बरामद करने का दावा किया है।
एसएसपी पंकज भट्ट के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जनपद में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। मुक्तेश्वर थाना प्रभारी महेश जोशी के नेतृत्व में भी शुक्रवार देर शाम को जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने पहाड़पानी पटवारी चौकी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति कुंदन सिंह निवासी खांकर, थाना लमगड़ा, जनपद-अल्मोड़ा को रोका और जांच की तो उसके पास से दो किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी पेशे से उत्तराखंड परिवहन निगम का चालक है। वह इन दिनों अवकाश में चल रहा है तथा अधिक पैसा कमाने के चक्कर में नशीले पदार्थों की तस्करी करता है। आरोपी पहाड़ी क्षेत्रों से मादक पदार्थों को खरीद कर हल्द्वानी व तराई के इलाकों में बेच देता है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा नशे के अवैध कारोबार से अर्जित धन से पहाड़ में ही मकान बनाने का कार्य चल रहा है जिसके विरुद्ध भी पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्की की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें