हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/टिहरी गढ़वाल/देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में कमरे में अंगीठी जलाकर सोये दो सगे भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई।
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, भिलंगना विकासखंड क्षेत्रान्तर्गत, हिंदाव पट्टी के बगर ग्राम पंचायत के चड़ोली तोक में गुरुवार रात को मकान सिंह नेगी ने अपनी पत्नी और पुत्र अनुज (16) और आशीष (17) के साथ अंगीठी पर आग तापी। खाना खाने के बाद दोनों भाई अंगीठी को अपने कमरे में ले गए। ग्राम प्रधान राधिका देवी ने मीडिया को बताया कि दोनों भाई एक ही स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ते थे। हर रोज की तरह वह अंगीठी को कमरे में ले गए।
सुबह देर तक दोनों भाइयों ने दरवाजा नहीं खोला तो उनके पिता ने आवाज लगाई, लेकिन कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा टूटते ही मां और पिता की पैरों तले जमीन खिसक गई। दोनों भाई बेड पर मृत देख मां तो बेहोश हो गई, लेकिन पिता ने हिम्मत कर लोगों को बुलाया। गांव में इस दुर्घटना से मातम व्याप्त है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें