हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/कालाढूंगी। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहाँ थाना कालाढूंगी क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मोटर मार्ग में एक बस, दो कार व एक बाइक में भिड़ंत हो जाने से एक कार सवार की युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना कालाढूंगी क्षेत्रांतर्गत आज 1 जनवरी समय शाम लगभग 4:45 बजे कालाढूंगी-रामनगर मुख्य मोटर मार्ग पर मिलिट्री गेट के पास रोडवेज बस नंबर यूके 07 पीए 3223 रामनगर डिपो व कार आई10 यूके 04 जी 9388 की आमने-सामने टक्कर होने।
साथ ही इस दौरान कार अल्टो यूके 02 5181 व बाइक संख्या यूके 04 एएफ 2857 को भी टक्कर लगने से कार आई10 में बैठे सुमित चौहान पुत्र गुमान सिंह चौहान निवासी कमोला उम्र लगभग 35 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई व जगदीश गुरो पुत्र विशाल सिंह निवासी कमोला उम्र लगभग 34- 35वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। तथा बाइक सवार रजत नगरकोटी पुत्र प्रकाश नगरकोटी निवासी मोती नगर हल्द्वानी व विशाल नेगी पुत्र कुंदन नेगी निवासी मोती नगर हल्द्वानी घायल हो गए, घायलों को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें