संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर के राजपुरा क्षेत्र में हो रही बर्थडे पार्टी में अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग जाने से आस पास के क्षेत्र में हड़कम हच गया। तो वही दूसरी ओर मामले सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली के राजपुरा क्षेत्र में एक घर में बर्थडे पार्टी चल रही थी, जिसमें अचानक गैस सिलेंडर का पाइप निकल जाने से घर में आग लग गई। जिसके पश्चात आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया तथा स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई।
वही मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक मंगल सिंह ने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की टीम के साथ मिलकर कड़ी मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इधर इस दौरान गनीमत यह रही कि किसी तरीके की कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें