- यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दिसंबर से फरवरी तक बड़ी रेल व्यवस्था में बदलाव लागू
बरेली। घना कोहरा शुरू होने से पहले ही पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता में जुट गया है। पटरियों की पेट्रोलिंग बढ़ाने और ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए रेलवे ने शीतकालीन मौसम के दौरान व्यापक रेग्यूलेशन लागू किया है। लाइन क्षमता कम होने और परिचालनिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों की आवृत्ति में भी कमी की गई है। यह व्यवस्था 02 दिसंबर 2025 से 24 फरवरी 2026 तक विभिन्न तिथियों पर प्रभावी रहेगी। रेलवे प्रशासन ने साफ किया है कि कोहरे के कारण ट्रेनों की गति कम रखनी पड़ती है, जिससे लाइन पर भार कम करने के लिए कम आक्यूपेंसी वाली ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है।
लालकुआं–आनंद विहार, काठगोदाम–जम्मूतवी, कानपुर–काठगोदाम, लालकुआं–अमृतसर समेत कई महत्त्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को निर्धारित तिथियों पर पूर्णत: निरस्त किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली–काठगोदाम, मुरादाबाद–रामनगर, हावड़ा–काठगोदाम तथा सिंगरौली–टनकपुर के फेरों को भी सीमित कर दिया गया है। इज्जतनगर मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें। कोहरे के दौरान सुरक्षित एवं सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए इन कदमों का उद्देश्य दुर्घटनाओं की आशंका को न्यूनतम करना है। रेल प्रशासन ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए मौसम अनुकूल होने तक यह विशेष संचालन व्यवस्था जारी रहेगी।










