संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामावतार राजौर ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीस हजार कर्मचारियों की भर्ती की जाय व चौदह सूत्रीय मांग पत्र का अति शीघ्र निस्तारण किया जाय। साथ ही उन्होंने चेताया कि उनकी मांगों का समाधान नहीं होने पर उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ पूर्ण प्रदेश में आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी उत्तराखंड शासन प्रशासन की होगी।
इधर एआईसीसी सदस्य व कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने कहा कि नगर निगम हल्द्वानी मे सफाई समिति के माध्यम से कार्यरत 6 कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त करने के नगर निगम प्रशासन के फैसले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने ईमानदारी से कार्य किया जिनको फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स के सम्मान से नवाजा गया अब उनके साथ इस प्रकार का व्यवहार गैर व्यवहारिक है। उन्होंने नगर निगम से सभी कर्मचारियों को तुरंत बहाल करने की मांग की।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें