बरेली। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर होने वाली भारी यात्री भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने यात्रियों को राहत देने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। मंडल प्रशासन ने मुंबई सेन्ट्रल–काठगोदाम पूजा विशेष गाड़ी के संचालन की अवधि दिसंबर 2025 के अंत तक बढ़ा दी है, वहीं दीपावली और छठ के मद्देनजर कुछ विशेष गाड़ियों को इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव भी प्रदान किया गया है। इसके अलावा यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुछ गाड़ियों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं। रेलवे प्रशासन के अनुसार, मुंबई सेन्ट्रल से काठगोदाम जाने वाली पूजा विशेष ट्रेन (09075/09076) अब 31 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेन्ट्रल से रवाना होगी, जबकि काठगोदाम से इसकी वापसी यात्रा 01 जनवरी 2026 तक हर गुरुवार को होगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कुल 18 कोच लगाए गए हैं, ताकि लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को आराम और सुविधा मिल सके।
यात्रियों की मांग को देखते हुए 21 सितम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरू)–लालकुआं विशेष तथा टनकपुर–अछनेरा विशेष गाड़ियों को इज्जतनगर मंडल के ऊझानी, सिकन्दरा राव और रती के नगला स्टेशनों पर दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है। वहीं, भीड़ को देखते हुए टनकपुर–अछनेरा विशेष गाड़ी में दो अतिरिक्त सामान्य कोच लगाए जाएंगे, जिससे इसकी कुल संरचना 16 कोच की हो जाएगी। इसी प्रकार, लालकुआं–बेंगलुरू विशेष गाड़ी में भी एक अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी कोच जोड़ा जाएगा और यह गाड़ी अब 19 कोचों की संरचना के साथ चलेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों में यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। यात्रियों को घर तक पहुंचाने के लिए ट्रेन संचालन, ठहराव और कोच संरचना में समय-समय पर बदलाव किए जा रहे हैं। त्योहारों के मौसम में बढ़ती भीड़ के बीच रेलवे का यह कदम आम यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

















