- सड़क सुरक्षा के मद्देनजर प्रवर्तन कार्यवाही
- पर्वतीय मार्गों पर ओवरलोडिंग और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा
हल्द्वानी। दुर्घटनाओं और अनधिकृत वाहन संचालन पर नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग ने पर्वतीय मार्गों पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की है। दो दिन चले इस अभियान में कुल 150 वाहनों के चालान किए गए और बस, मैक्सी और ट्रक समेत छह वाहनों को सीज किया गया। चेकिंग अभियान हल्द्वानी-खैरना मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी आशुतोष डिमरी के नेतृत्व में तथा हल्द्वानी क्षेत्र में सहायक संभागीय अधिकारी जितेंद्र और रामनगर-मोहान-सल्ट मार्ग पर परिवहन अधिकारी जगदीश चंद्र द्वारा संचालित किया गया।
अभियान के तहत बस, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी और ऑटो जैसे वाहनों की जांच की गई और वाहनों के फिटनेस एवं परमिट निलंबन की सिफारिशें भी की गईं। इस प्रवर्तन कार्रवाई में ओवरलोडिंग, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, वाहन चालकों की यूनिफॉर्म, मैकेनिकल स्थिति, टैक्स, परमिट, पंजीयन और चालक लाइसेंस से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर विशेष ध्यान दिया गया। अभियान में सहायक उप निरीक्षक नंदन रावत, चंदन सुप्याल, गिरीश कांडपाल, अनिल कार्की, अरविंद हयांकी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।