हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए 22 फरवरी से नियमित हेली सेवा प्रारम्भ होगी। हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि हेली सेवा का ट्रायल सफल हो गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की अनुमति मिलने के बाद यह सेवा प्रारम्भ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले महीने 19 जनवरी को हल्द्वानी के गौलापार स्थित हेलीपेड से हेली सेवा का ट्रायल किया गया। इस दौरान कुछ सुझाव डीजीसीए की ओर से दिए गए। उन कमियों को दूर कर लिया गया है।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से हवाई सेवा हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। आगामी 22 फरवरी से हेली सेवा प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह हल्द्वानी से पिथौरागढ़, हल्द्वानी से मुनस्यारी और हल्द्वानी से चंपावत के लिए नियमित सेवा होगी। हेरिटेज एविएशन कंपनी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। डीजीसीए की ओर से फिलहाल छह सीटर हेली सेवा की अनुमति दी गई है। कंपनी के कर्मचारी भी हल्द्वानी पहुंच गए हैं।






