हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/गांधीनगर। गुजरात में आज एक बड़े और बहुत हद तक नाटकीयता भरे राजनीतिक घटनाक्रम में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अचानक अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया।
यहां राजभवन में अपना इस्तीफ़ा राज्यपाल को सौपने के बाद श्री रूपाणी ने पत्रकारों कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से त्यागपत्र दिया है।
अब वह पार्टी में जो भी ज़िम्मेदारी मिलेगी उसे निभायेंगे। दो बार मुख्यमंत्री रहे श्री रूपाणी ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार भी प्रकट किया।
ज्ञातव्य है कि अगले साल ही राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।
श्री रूपाणी के इस्तीफ़े को इससे जुड़ी सत्तारूढ़ भाजपा की चुनावी रणनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है।
इस बीच, श्री रूपाणी के उत्तराधिकारी को अब तक घोषित नहीं किया गया है। श्री रूपाणी ने आज सुबह ही एक कार्यक्रम में शिरकत की थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विडीओ कानफ़्रेंसिंग के ज़रिए सम्बोधन किया था।
श्री रूपाणी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेहद क़रीबी माना जाता है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें