हल्द्वानी। पुलिस ने किराए के मकान में देह व्यापार चलाने के आरोप में सरगना और ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य पीड़िताओं को रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की निशानदेही पर प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एसआई दीपा भट्ट के नेतृत्व में ईको टाउन फेस 3 डहरिया रात्रि में ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल टीम ने दबिश दी। वहां 4 महिलाएं बरामद हुई। इस दौरान एक महिला पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली। यह घर लीला कटियार का है और आरोपी पूजा सिंह निवासी ग्राम मालखेती जिला कैलाली नेपाल ने इसे आठ हजार रूपये प्रतिमाह पर किराये में लिया गया था।
पुलिस ने आरोपी पूजा सिंह व गौरव कुमार निवासी ग्राम ताजपुर रामपुर हाल निवासी कत्था फैक्ट्री रामपुर रोड हल्द्वानी को अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। तथा पीड़ितों की काउंसलिंग कर उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही मकान मालिक लीला द्वारा किराएदार का सत्यापन न करने पर पांच हजार का चालान किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एसआई दीपा जोशी, कांस्टेबल मोहन किरौला, महेन्द्र भोज शामिल रहे।