रामनगर। उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में बाघ ने बुधवार को एक गश्ती दल पर हमला कर बीट वाचर को मौत के घाट उतार दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीटीआर के कालागढ़ रेंज के सैंडिल डाम के पटेरपानी में सुरक्षा कर्मियों का एक दल बुधवार को गश्त पर था। दल में पवन कुमार के साथ दो सहयोगी शामिल थे।
सैंडिल डाम के पटेर पानी तिराहे के पास झाड़ियों में घात लगाये बाघ ने दल पर हमला कर दिया और वन बीट वाचर पवन कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दल के सदस्यों की फायरिंग से बाघ मौके से भाग खड़ा हुआ। घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल पवन को चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद सीटीआर के अधिकारियों में हड़कंप है।