हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/कोझिकोड। केरल के कोझिकोड में जानलेवा विषाणु निपाह वायरस से 12 साल के बच्चे की रविवार को तड़के मौत हो गयी।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि उसके (मृतक किशोर) रक्त के नमूने शनिवार को पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया था और जांच में उसके निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि मृतक पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ था और तेज बुखार की शिकायत के बाद पिछले पांच दिन पूर्व इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
स्वास्थ्य मंत्री ने त्रिशूर में संवाददाताओं को बताया कि मृतकों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। उनमें से हालांकि किसी में भी कोई लक्षण दिखाई देने की सूचना नहीं मिली है। इन सभी पर नजर रखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि केरल में निपाह वायरस का पहला मामला मई 2020 में कोझिकोड के पेरम्बरा में सामने आया था। राज्य में इससे अब तक 23 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा दो लोगों ने जान गंवाई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें