संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम से आज बुधवार 25 अगस्त को थाना बनभूलपुरा पुलिस व प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार हरीश बुद्धिष्ट ने संयुक्ता रूप से लाइन नं0 8 बनभूलपुरा में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
जिसमे टीम ने द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर, आगे से अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान स्थानीय लोगो द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध भी किया गया।
वही थाना बनभूलपुरा उप निरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज के द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले लाइन नं0 8 में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था, जिसमे कुछ स्थानीय लोगो द्वारा अभियान का विरोध किया गया।
जिनमें से 4 लोगो के ऊपर 189, 332, 353 आईपीसी व सरकारी कार्य में बाधा डालने पर थाना बनभूलपुरा में मुकदमा दर्ज किया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान स्थानीय लोगो द्वारा किए गए विरोध की वीडियो ग्राफी के आधार पर आगे अन्य और लोगो पर भी सरकारी कार्य में बाधा डालने पर मुकदमें दर्ज किए जाएंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें