हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर में हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए आज 4 अगस्त बृहस्पतिवार को तिकोनिया चौराहे वर्कशॉप लाइन से प्रेम सिनेमा चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
इस दौरान टीम को वर्कशॉप में एक होटल से 6 घरेलू सिलेंडर बरामद किए। सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह ने खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल को मौके पर बुलाकर सिलेंडर उनके सुपुर्द किए।
इधर खाद्य पूर्ति अधिकारी सनवाल ने बताया कि आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक होटल से घरेलू सिलेंडर बरामद हुए हैं, जिसमें होटल स्वामी से स्पष्टीकरण मांगा गया, जिसके बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।