हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम एवं सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की सयुंक्त टीम ने तिकोनिया से वर्कशॉप लाइन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही के दौरान कई लोगो के चालान भी काटे गए। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह में बताया की लोगो को पहले भी कई बार अतिक्रमण को हटाने को लेकर बताया गया था। लेकिन लोगो द्वारा लगातार अवैध रूप से ठेले लगाए जा रहे थे। उसी को देखते हुए उन्होंने आज अवैध रूप संचालित किये जा रहे ठेलो को कब्ज़े में लिया गया है। उन्होंने बताया की पूर्व में की गयी कार्यवाही के बाद सभी ठेला लगाने वाले व्यापारियों को वेंडिंग कार्ड दिए गए थे। लेकिन आज जब कार्यवाही के समय उनसे वेंडिंग कार्ड मांगे गए तो व्यापारी कार्ड दिखाने में असमर्थ रहे। जिसको देखते हुए चालान की कार्यवाही भी की गयी।
व्यापारी नेता योगेश शर्मा ने कहा की नगर निगम से पहले भी ठेला व्यवसाइयों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की बात की गयी थी। लेकिन अभी तक इस सम्बन्ध में कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है। वही उन्होंने व्यापारियों से भी अपील करते हुए कहा की सभी व्यापारी सफ़ेद लाइन के अंदर ही अपना व्यापार करे। साथ ही अपना सामान दुकान के अंदर ही रखे। जिससे सड़क पर चलने वाले लोगो को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। वही अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के साथ पुलिस, और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।