हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन मे जनपद मे घटित अपराधो में अपराधियों के विरुद्ध अपने–अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है, के अनुपालन मे थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी अभियुक्त के दौरान आज 4 अगस्त बृहस्पतिवार को 01 अभियुक्त को चुरायी गयी, एक गले का हार मय डोरी, 01 एक गले की चैन, 01 अंगूठी मर्दाना, 02 अंगूठी जनाना, 01 जोड़ी बाली , 02 जोड़ी झुमके (पीली धातु के) व नगदी कुल एक लाख नौ हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जायेगा।
आपको बता दें कि अभियुक्त सलीमउद्दीन उर्फ साहिल द्वारा रात्रि में रेशमा पत्नी इस्तियाब उल नबी निवासी वार्ड नं0 59 गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल के घर मे घुसकर ताला तोड़कर सोना व नगदी चोरी की थी। जिसमें कार्यवाही करते हुए उ0नि0 मनोज यादव, कानि0 मुन्ना सिंह व कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा के द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त सलीमउद्दीन उर्फ साहिल उम्र 27 वर्ष पुत्र नसरुद्दीन निवासी गौजाजाली निकट ड्रीम इन्टरनेशनल स्कूल के पास वार्ड नं0 59 को एक गले का हार मय डोरी, 01 एक गले की चैन, 01 अंगूठी मर्दाना, 02 अंगूठी जनाना, 01 जोड़ी बाली , 02 जोड़ी झुमके (पीली धातु के) व नगदी कुल एक लाख नौ हजार रुपये के साथ अभियुक्त उपरोक्त को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। जो थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नं0-241/22, धारा-380/457/411 भादवि से सम्बन्धित हैं, अभियुक्त को समय से न्याया0 पेश किया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा उक्त घटना के त्वरित खुलासे करने वाले टीम को रु0 2500/- के ईनाम की घोषणा की गयी है। पुलिस टीम थाना बनभूलपुरा में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उ0नि0 मनोज यादव, कानि0 मुन्ना सिंह, कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा शामिल रहे।