एजेंसी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सुश्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) ने चुनावी बादशाहत को बरकरार रखते हुए उप चुनावों में दोनों ही सीटों पर विपक्षी पार्टियों को परास्त किया है।
राज्य में आसनसोल लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार ‘बिहारी बाबू’ यानी शत्रुध्न सिन्हा ने जीत दर्ज की, जबकि बालीगंज विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो विजयी हुए हैं।
शनिवार को आए नतीजों में तृणमूल ने बर्धमान जिला के आसनसोल लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से छीन ली। भाजपा ने यहां पर 2014 तथा 2019 में विजयी जीत हासिल की थी।
श्री सिन्हा ने आसनसोल लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की अग्निमित्रा पॉल को दो लाख से ज्यादा मतों से पराजित किया।
गायक से राजनीतिज्ञ बने श्री सुप्रियो ने बालीगंज विधानसभा सीट पर वाम मोर्चा उम्मीदवार सायरा शाह हलीम को 20,038 मतों से पराजित किया।
श्री सुप्रियो ने 50722 मत हासिल किए, श्रीमती हलीम को 50722 वोट मिले, जबकि तीसरे नंबर पर रही भाजपा की केया घोष को 12967 लोगों ने मत दिया। यहां पर कांग्रेस के कमरुज्जमां चौथे नंबर पर रहे। वर्ष 2021 की तुलना में हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी के मिले मतों में गिरावट आई है। उस समय तृणमूल उम्मीदवार सुब्रत मुखर्जी को 1,06,585 मिले थे।
बालीगंज विधानसभा सीट पर इस बार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को मिले मतों में वृद्धि हुयी है। विशेषज्ञों का मानना है कि पिछली बार की तुलना में इस बार अल्पसंख्या वर्ग के मतदाताओं ने वाम मोर्चा के उम्मीदवार को अधिक संख्या में मत दिया है।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल तथा बालीगंज के मतदाताओं को तृणमूल उम्मीवार तथा मां माटी और मानुष का समर्थन करने के धन्यावाद किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें