हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/पुलभट्टा। उधमसिंह नगर जनपद के पुलभट्टा में पुलिस ने प्रतिबंधित गौ मांस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार पुलभट्टा पुलिस को गुरुवार को गौ मांस के परिवहन की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आयी और त्वरित कार्यवाही करते हुए अंजनिया रोड तिराहे के पास एक टैम्पो को रोककर 150 किलोग्राम प्रतिबंधित गौमांस बरामद किया। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। एक व्याक्ति मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
आरोपी अब्दुल वाहिद उर्फ वहिद पुत्र सलानूर नि० वार्ड नं0 18 सद्दाम गोटिया सिरौली कला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर का रहने वाला है जबकि मौके से सरताज उर्फ औरा निवासी इन्द्रानगर सिरौलीकला थाना पुलभटटा जनपद उधम सिंह नगर फरार होने में कामयाब रहा। आरोपियों के खिलाफ गौ वंश संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें