हल्द्वानी। उत्तराखंड यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नैनीताल जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह गौनिया को उनके पद से हटाकर प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त कर दिया गया है। लेकिन जब यूथ कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्या से फोन पर वार्ता की गई, तो यह ज्ञात हुआ कि यह निर्णय प्रदेश अध्यक्ष द्वारा स्वयंभू बन कर लिया गया है, इस निर्णय में ना ही प्रदेश कार्यकारिणी और ना ही राष्ट्रीय स्तर को विश्वास में लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस तरह की कई निर्णय अपने हठी स्वभाव के कारण प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लिए जा चुके हैं, इससे संगठन को कई बार इसका दंश झेलना पड़ चुका है। देर रात को गुप चुप तरीक़े से इस तरह की घोषणा दर्शाती है, कि प्रदेश अध्यक्ष का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को सलाह है कि वह अपना इलाज किसी अच्छे मनोचिकित्सक से कराएं और संगठन को आगे बढ़ाने की दिशा में निर्णय ले।