हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के समीप संदिग्ध हालात में युवक मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने युवक को अस्पताल भेज हैं। पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवक के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक बरामद हुआ है। मौके पर पहुँची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है, तो वही युवक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेज हैं। प्रथम दृष्टि से युवक की मौत हो गई है, ऐसा प्रतीत होता है।