संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। युवा कांग्रेस जिला नैनीताल के पदाधिकारियों की एक बैठक स्वराज आश्रम में संपन्न हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई व कल दिनांक 20 अक्टूबर को होने वाली विजय संकल्प शंखनाद जनसभा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह गौनिया ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा से ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, कल के कार्यक्रम में अपनी जिम्मेदारी तय करें और अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करें।
वही प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिन्स ने कहा कि भाजपा की नीतियों से पीड़ित होकर कई नेता कांग्रेस परिवार में आ रहे है। कल विजय संकल्प शंखनाद जनसभा में हजारों युवा भागीदारी करेंगे औऱ युवा विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ने का संकल्प लेंगे।
पब्लिसिटी कमेटी अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने कहा कि देश का युवा बेरोजगार है और नरेंद्र मोदी को सिर्फ अडानी और अंबानी की चिन्ता है, उत्तराखंड युवा प्रधान राज्य है युवा ही आने वाले समय में इस राज्य की दिशा निर्धारित करेंगे और कांग्रेस के पक्ष में खुलकर मतदान करेंगे ।
इस दौरान प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह नेगी, त्रिलोक सिंह कठायत, नीरज कुमार मोनू, गोपाल अधिकारी ,कमल दानु, हेमंत कुमार सूरज, राजेन्द्र रावत, प्रवीन भट्ट, अरनव कम्बोज, पूरन बिष्ट, गोविंद सिंह बिष्ट, सलीम सिद्दीकी, मनीष चौहान, जीवन सिंह बिष्ट, मानस बेलवाल, गोविंद गोस्वामी, नदीम अहमद , सुमित कुमार, कृति तिवारी , हर्षित उप्रेती, गोविंद दानु, ललित भट्ट, नवीन पलड़िया, पवन मेहता, पवन बिष्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें