संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य के नेतृत्व में वार्ड 36 कुमाऊँ कॉलोनी हल्द्वानी में पार्षद वार्ड 36 चम्पा देवी की अध्यक्षता में युवा बेरोजगार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हृदयेश कुमार आर्य ने कहा कि साडे चार सालों में सरकार के द्वारा बेरोजगारों के साथ किए गए छल तथा की गयी ठगी से युवा वर्ग आहत है। कांग्रेस पार्टी ही युवाओं की सच्ची हितैषी है।
यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकर कोहली ने कहा कि वर्तमान सरकार की रोजगार चौपट् करने की कार्य प्रणाली से प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकार में है। जिला महामंत्री हेमंत साहू ने कहा कि राज्य सरकार युवा विरोधी सरकार है।इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार को जमकर कोसा।
बेरोजगारी चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड न 36 की पार्षद चम्पा देवी, लक्ष्मीकांत, प्रदेश महासचिव गोविंद सिंह बिष्ट, प्रदेश सचिव विजय कुमार, महानगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस नीमा भट्ट, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, भावना रावत, रवि आर्य, हेमा देवी, गीता देवी,मीनाक्षी नयाल, पंकज अधिकारी, वीर बिष्ट, कृष्णा कुमार, गौरव आर्य शैलू, पंकज कुमार, नीरज धपोला, अमरपाल संधू, सागर कुमार, धीरज कश्यप, रोहित कुमार, नानू आर्य, समेत तमाम बेरोजगारों युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किए और भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ने का संकल्प लिया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें