संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य एवं महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृत्व में बुद्ध पार्क हल्द्वानी में चम्पावत जिले की भोजनमाता को हटाए जाने के सम्बंध में राज्य सरकार का पुतला दहन कर सरकार से भोजन माता को पुनः नियुक्ति देने की मांग की।
हृदयेश कुमार आर्य और हेमंत साहू ने कहा कि रामराज्य की दुहाई देने वाली भाजपा सरकार हमेशा से ही दलित विरोधी रहीं है। इस दौरान यूथ कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष शंकर कोहली और युवा कांग्रेस नेता हरीश आर्य ने भाजपा सरकार को दलितो का उत्पीड़न करने वाली सरकार बताया।
इस पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशाल भारती, विधानसभा सचिव रवि कुमार आर्या, रमन खाती, सुजल सचिन, किरण माहेश्वरी, हर्ष जोशी, शिवम शर्मा, प्रकाश आर्य, पंकज अधिकारी समेत तमाम यूथ कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें