
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य ने डब्ल्यूएचओ (WH0) की रिपोर्ट आने के बाद केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की निक्क्मी सरकार कोविड काल जैसे सवेदनशील समय में लोगो को बचाने में पूरी नाकाम रही। साथ ही लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करके सत्ता के अंहकार में कोविड की वजह से मृत्यु आंकड़े छुपाती रही। जबकि ऐसे समय में कांग्रेस भाजपा की सोई हुई सरकार को जगाती रही। पूरे देश में कांग्रेस ने पीड़ित लोगो की हरसभंव मदद की। उन्होंने कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में 47 से 48 लाख लोगो की जान गई।जो सरकार के लिए बहुत निंदनीय और शर्मसार करने वाली खबर है।
जिसमें आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सरकार से यह मांग की है कि इस महामारी में मारे गये लोगो के परिवारों को चिन्हित करके सरकार ने जो वादा किया था, कि प्रत्येक परिवार को 4 लाख रूपये मुवावजा दिया जायेगा। उस वादे को जल्द से जल्द पूरा करें। सरकार कहीं ना कहीं कोविड-19 के समय कोरोना के कारण हुई मौतों के आंकड़े को छुपा कर यह प्रमाणित कर चुकी है, कि भाजपा सरकार निरंकुश है। आंकड़े को छुपाकर भाजपा की नियत साफ है कि वह देश के आम नागरिक के हित में कोई ठोस कदम उठाना नहीं चाहते। साथ ही मृतकों के परिजनों को जो मुआवजा राशि देने का भाजपा सरकार ने वादा किया था उससे वह पीछे हट रही है।
वही आज इस केंद्र सरकार के पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप युवा काँग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य, जिला महासचिव पंकज कुमार आर्या, जिला महासचिव वीर बिष्ट, विधानसभा सचिव पंकज अधिकारी, विधानसभा सचिव रवि आर्य, विशाल भारती, सुजल सचिन, सिद्धांत जोशी, बॉबी नगरकोटी, अंशुमन आर्य, चंदन ब्रजवासी, गौरव सामन्त, करण सिंगवाल, आदर्श, तनुज राजपूत, हितेश जोशी, सुजल, हिमांशु तिवारी, निखिल, हेम पांडे समेत दर्जनों युवा काँग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें