हल्द्वानी। उत्तराखंड में अवैध तमंचा के साथ रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना युवक को भारी पड़ गया। नैनीताल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के प्रेमपुर लोशज्ञानी निवासी दीपक अधिकारी नामक युवक ने अवैध तमंचा को लहराते हुए एक रील बनायी और फिर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
पुलिस के अनुसार युवक जल्द हिट होना चाहता था। पुलिस की निगाह से युवक बच नहीं पाया। पुलिस की निगाह जब सोशल मीडिया पर पड़ी तो पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी। आरोपी को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। आरोपी के पास से अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।