हल्द्वानी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जनपद नैनीताल के अध्यक्ष सर्वेन्द्र बिष्ट एवं महामंत्री भूपेंद्र रावत ने प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी के निर्देश एवं यूनियन की बैठक आयोजित कर पत्रकार बंधुओं की सर्वसहमति से योगेश शर्मा को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन महानगर हल्द्वानी का पुनः अध्यक्ष घोषित किया गया।
पुनः महानगर अध्यक्ष बनने पर योगेश शर्मा ने कहा कि वह बीते कई वर्षों से पत्रकार हितों की बात करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए हम हमेशा खड़े है। और यदि पत्रकार भाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है, तो वह हम से सम्पर्क करें।