संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में तैनात उपनल कर्मचारियों के द्वारा बीते दिनों 78 दिन की गई हड़ताल/प्रदर्शन का वेतन न मिलने के चलते उपनल कर्मचारियों के द्वारा सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया गया। कर्मचारियों का कहना है कि जब हम सरकार या शासन-प्रशासन द्वारा उक्त 78 दिनों की अवधी का स्पष्ट शासनादेश नहीं आ जाता है, तब तक कर्मचारियों द्वारा संपूर्ण कार्य बहिष्कार रहेगा।
कर्मचारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी तथा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत द्वारा हमारी मांगों पर सहमति जताई गई थी तथा उक्त 78 जिलों के वेतन के संबंध में मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव द्वारा पत्र संख्या 253 / मु०म0आ0 / 2021 / दिनांकित- 30.11.2021 के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये थे, कि उक्त 78 दिनों की हड़ताल अवधि का वेतन कर्मचारियों को शीघ्र दे दिया जाए एवं साथ ही अनुसचिव उत्तराखंड शासन द्वारा उनके पत्रांक सं०- 5828 / XXVII(5)/2021/दिनांकित 22 दिसम्बर 2021 द्वारा भी उक्त 78 दिनों के वेतन को मुख्यमंत्री उत्तराखंड की अपेक्षानुसार भुगतान किये जाने हेतु निर्देशित किये गये हैं।
उन्होंने कहा लेकिन आदेश पारित होने के उपरान्त भी आज दिनांक 03/01/2022 तक भी राजकीय मेडिकल कालेज, हल्द्वानी के द्वारा कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का वेतन नहीं दिया गया है, जिससे कि कर्मचारियों में अत्यन्त रोष व्याप्त है और इस सम्बन्ध में समस्त कर्मचारियों द्वारा मजबूरन यह निर्णय लिया गया है कि जब तक उक्त 78 दिनों के वेतन के सम्बंध में स्पष्ट शासनादेश नही आ जाएगा तब तक पूर्ण कार्य बहिष्कार रहेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें