
रामनगर। उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार बढ़ते जा रहा है। इसकी बानगी यहां रविवार को रामनगर में देखने को मिली। शाम के समय जंगल में लकड़िया बिनने गई महिलाओं पर घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया। हमले में दुर्गा देवी नामक महिला की मृत्यु हो गई है। इधर प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए पिंचरे लगा दिए हैं।
