रामनगर। उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार बढ़ते जा रहा है। इसकी बानगी यहां रविवार को रामनगर में देखने को मिली। शाम के समय जंगल में लकड़िया बिनने गई महिलाओं पर घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया। हमले में दुर्गा देवी नामक महिला की मृत्यु हो गई है। इधर प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए पिंचरे लगा दिए हैं।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।