
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक समाचार प्राप्त हुआ है, जिसमें थाना बनभूलपुरा पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वाले तीन दुकानदारों के यहां से भारी मात्रा में चाइनीज़ मांझा जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी सीपीयू प्रभारी कमल कोरंगा अपने अधीनस्थों के साथ बरेली रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने एक स्कूटी सवार युवक को रोका, चेकिंग के दौरान युवक से प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा बरामद हुआ। युवक से चाइनीज़ मांझी के संबंध में पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि वह यह मांझा बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 से लाया है।

इधर हल्द्वानी सीपीयू प्रभारी कमल कोरंगा ने इस संबंध में थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक को सूचित किया। जिसके पश्चात थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक ने अपने अधीनस्थों के साथ लाइन नंबर 17 स्थित पतंग व मांझा बिकने वाले तीन दुकानों पर छापेमारी की, इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में चाइनीज़ मांझा बरामद किया।
उधर इस संबंध में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक ने क्षेत्रीय अधिकारी व नायब तहसीलदार को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय अधिकारी शांतनु पराशर व नायब तहसीलदार हरीश बुद्धिस्ट ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें