
रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी अभी दिल दिलदहलाने वाली खबर सामने आई हैं कि काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नैनीताल-रानीबाग रोड़ स्थित झूला पुल चित्रशीला घाट के पास एक पिकप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 फिट नीचे गोला नदी खाई में गिर गई।
मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ की ओर जा रही पिकप नैनीताल रोड स्थित चित्रशाला घाट के पास अनियंत्रित होकर गोल नदी में करीब 50 फिट नीचे खाई में गिर गई।

बताया जा रहा है कि वाहन चालक को मौके से हल्द्वानी स्थित बेस अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहाँ डॉक्टरों के द्वारा चालक को मृतक घोषित कर दिया था।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर थाना थानाध्यक्ष पुलिस पहुंची।
वही इस संबंध थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के द्वारा बताया गया कि मृतक पिकप चालक सूरज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी नई बस्ती काठगोदाम का रहने वाला हैं।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें