एजेंसी/हैदराबाद। हैदराबाद में पचास हजार रुपये का कर्ज चुकाने की मांग को लेकर तीन लोगों ने यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर पाटनचेरू में एक 28 वर्षीय युवक की हत्या कर उसे कब्रगाह में दफना दिया। आरोपियों में से एक ने मृतक से पैसे उधार लिये थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाटनचेरू कस्बे का रहने वाला पीड़ित मोहम्मद समीर नौ सितंबर की शाम अपने घर से लापता हो गया था। उसके पिता द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया और जांच के दौरान मुख्य आरोपी, जिसने समीर से उधार लिया था, पाटनचेरू शहर के शेख इलियास (32) को सोमवार को हिरासत में लिया गया।
जांच के दौरान इलियास ने कबूल किया कि उसने अपने दो दोस्तों के साथ 9 सितंबर को समीर की हत्या कर दी और समीर को कस्बे के मुस्लिम कब्रिस्तान में दफना दिया था। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर मंगलवार को शव को कब्रिस्तान से निकाला गया और इलियास के बहनोई रुस्तम अली को हिरासत में ले लिया, जबकि एक अन्य अलाउद्दीन फरार है। मुख्य आरोपी ने आठ महीने पहले पीड़ित से 50 हजार रुपये का कर्ज लिया था और जब उसने कर्ज चुकाने की मांग की तो इलियास ने अपने दोस्तों की मदद से उसे खत्म करने की योजना बनाई।