संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। आप लोगो ने अभी तक चोरों के द्वारा जगह-जगह कीमती सामान चोरी करने के बारे में सुना या पढ़ा होगा। लेकिन अब चोरों भोजन के इस्तेमाल होने वाले समान को भी नहीं छोड़ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला हम आपको विगत दिनों शहर में हुई चोरी की घटना का बताते हैं, जिसमें चोरों के द्वारा दुकान में से कीमती सामान की जगह जीरा, धनिया व इलाइची चोरी की गई।
जिसका आज 4 जनवरी मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबंस सिंह के द्वारा खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने धनिया, इलाइची और जीरा चोरी के माल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी बिहार और इंदिरा नगर के रहने वाले हैं, जिनके कब्जे से 32 कट्टे जीरा, 5 कट्टे धनिया व 6 पैकेट इलायची के बरामद हुए हैं। वही चोरी में इस्तेमाल किया गया टेंपो भी पुलिस ने सीज किया है।
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि हीरा नगर क्षेत्र से देर रात चोरी की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ चेकिंग करते हुए तत्काल शातिर चोरों को मय माल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों चोरों को जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें