हल्द्वानी। उत्तरायणी मेले पर्वतीय साँस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में इस बार आकर्षण का एक नया केंद्र आकर्षक सेल्फी के स्वीप टीम नैनीताल के द्वारा लगाया गया सेल्फी पॉइंट है। जिला निर्वाचन की स्वीप टीम के सह समन्वयक गौरीशंकर कांडपाल ने बताया कि जनपद के विभिन्न हिस्सों में क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर संचालित किया जा रहा है स्थानीय मेले तथा पर्व को भी इस बार प्रचार प्रसार के माध्यम के रूप में शामिल किया गया है। जिला स्वीप सदस्य डॉ प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि, निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर स्वीप नैनीताल की ओर से वर्तमान में जनपद के सभी स्थानों पर हो रहे उत्तरायणी मेले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिसके अंतर्गत आकर्षक सेल्फी और बैनर्स के साथ में स्थानीय BLO’s के माध्यम से स्थानीय मतदाताओं के ऑनलाइन और ऑफलाइन मतदाता पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया चलाई गई है।
पर्वतीय साँस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी में स्थापित इस आकर्षक सेल्फी को लोग बड़े उत्साह के साथ अपने फोटो खींचकर शेयर कर रहे हैं। सेल्फी में अपनी फोटो खिंचाने के लिए बच्चों,युवाओंऔर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। निर्वाचन की जिला आइकॉन्स में से एक सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना जया पाठक का मतदाता जागरूकता संदेश सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसार प्रचार के लिए तैयार किया गया है जिसे विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा । पार्वतीय संस्कृति उत्थान मंच के अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल एवं अन्य त्रिलोक बनौली देवेंद्र तोलिया, शोभा बिष्ट, पुष्पा संभल, गोपाल सिंह बिष्ट डॉ प्रदीप उपाध्याय ने सेल्फी प्वाइंट की सराहना करते हुए इसे जनमानस के हित में एक अच्छी पहल बताया है ।