संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। नेशनल एसोसिएशन फ़ॉर द ब्लाइंड ( नैब) उत्तराखंड के आवासीय संसाधन केंद्र नवाड खेड़ा गौलापार मे राष्ट्रीय पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नैब के आवासीय संसाधन केंद्र में निवास कर शिक्षा ग्रहण कर रहे, दृष्टिबाधित छात्राओ द्वारा ज्योति शाह मिश्रा उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग, उत्तराखंड के प्रयासों से गीता पंत ग्राम-चमखला पोस्ट-सैनामानुर जिला-अल्मोड़ा द्वारा पिरुल घास से निर्मित आकर्षक 70 राखियां उपलब्ध कराई गई। जिन्हें नैब के दिव्यांग छात्राओ द्वारा दृष्टिबाधित भाइयो की कलाई में बांधी गई तथा मिस्ठान वितरित किया गया। पिरूल घास से निर्मित सुंदर राखियों को पाकर सभी बच्चे प्रसन्नता से झूम उठे।
नैब महासचिव श्याम धानक द्वारा महान पर्व पर श्रीमती शाह व श्रीमती पंत द्वारा समाज के दिव्यांग बच्चो को प्रेम व उपहार स्वरूप सम्मान दिए जाने हेतु आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में ज्योति नौला, अधीक्षिका नैब पूजा मेहता, स्पेशल एडुकेटर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु विशेष सहयोग दिया गया व सभी विधार्थियों व स्वयं सेवियो द्वारा घर से दूर रह रहे दृष्टिबाधित विधार्थियों के साथ उत्साह से रक्षाबंधन कार्यक्रम को सफल बनाया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें