हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि राष्ट्रीय वाहन स्क्रेपिंग नीति आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है और इससे ऑटो सेक्टर को नयी पहचान मिलेगी।
श्री मोदी ने गुजरात में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय तथा गुजरात सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित निवेशक सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से शिरकत करते हुए कहा , “ 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले आज का ये कार्यक्रम, आत्मनिर्भर भारत के बड़े लक्ष्यों को सिद्ध करने की दिशा में एक और अहम कदम है। ”
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वाहन स्क्रेपिंग नीति नए भारत में ऑटो सेक्टर को नई पहचान देने वाली है। देश में वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगाने , अनफिट वाहनों को वैज्ञानिक ढंग से सड़कों से हटाने में यह नीति बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी। देश के करीब-करीब हर नागरिक के जीवन , हर उद्योग और हर क्षेत्र में इससे सकारात्मक परिवर्तन आएगा ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था के लिए मोबिलीटी बहुत बड़ा फैक्टर है। इस क्षेत्र में आधुनिकता से परिवहन का बोझ तो कम होगा ही आर्थिक विकास के लिए भी मददगार यह साबित होती है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत के लिए यह नीति समय की मांग है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें